Banking Information - बैंक की जानकारी

Banking Information - बैंक की जानकारी


Nauari.live के इस पेज पर आप का स्वागत है, यहाँ, हम आपके बैंक की समस्त जानकारी और बैंक भर्ती से संबंधित सभी जानकारी से अवगत कराएंगे | 

आइए जानें बैंक और इसकी भर्ती संबंधित जानकारिया:
बैंक - दोस्तो बैंक को एक आम भाषा में जाने तो बैंक ही कहते  है परंतु हिंदी में इसे अधिकोष कहा जाता है इसका फुल फॉर्म बॉरोइंग, एक्सेप्ट, नेगोशिएटिंग कोडिंग (Borrowing, Accepting, Negotiating, Coding) है  बैंक एक ऐसी संस्था को कहा जाता है जो आम जनता के लिए निक्षेप स्विकार करने में और ऋण प्रदान करने के काम आती है बैंक मुद्रा और साख में व्यवसाय करती है जो की आम आदमी की जमा राशि को अपने पास सुरक्षित रखती है और मांग पर देय होती है यह जरुरत पड़ने पर आवश्यकता अनुसार ऋण प्रदान करती है आज कल इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जनता का कार्य काफी हद तक आसान हो गया है व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों के इंटरनेट बैंकिंग के लिए एक अच्छा माध्यम है इससे उन्हें लेन देन में काफी हद तक आसान होती है |

बैंक के चार प्रकार होते हैं:
1. वाणिज्यिक बैंक
2. लघु वित्त बैंक
3. भुगतान बैंक
4. सहकारी बैंक

1. वाणिज्यिक बैंक - 
यह बैंक व्यावसायिक कार्यो के लिए उपयोगी होती है, व्यावसायिक कार्यो जैसे, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, विदेशी रुपए लेन देन, ऑनलाइन बैंकिंग,  जैसी अन्य सुविधाएं आदि यह लोन देने का भी काम करती है | 

2. लघु वित्त बैंक -  यह वह बैंक होती है जो कि निम्न वर्गो की जनता की तमाम जरूरतों को पूरा करती है, यहा ऐसी ससंथान है जो निम्न वर्गो के ऐसे क्षेत्र में सेवा प्रदान करती है जहां बैंक उपलबध नहीं होती है वर्तमान में हमारे देश में 12 लघु वित्त बैंक है|

3. भुगतान बैंक - भुगतान बैंक की शुरुआत 2015 में हुई यहां कम बैंक वर्गो की जरूरत को पूरा करने के लिए होती है इसका मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से कम लागत वाली बैंक को पेश करना होता है | यह बैंक अपने ग्राहकों से जमा तो ले सकती है परंतु उन्हें लोन नहीं दे सकती |

4. सहकारी बैंक - सहकारी बैंक वह बैंक है जिसका गठन सहकारिता के आधार पर हुआ है इसका कार्य ग्रामीण क्षेत्र के लिए साख सुविधा उपलब्ध करना है, यहां शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के छोटे व्यापारी को ऋण प्रदान करने का कार्य भी करती है यह बैंक की समस्त कार्य प्रणाली आरबीआई (RBI) की निगरानी में होती है। इस बैंक को किसी भी गावों शहर या किसी भी क्षेत्र के काम से का 10 व्यक्ति मिलकर भी बना सकते है 

बैंक भर्ती:
जैसा कि आप जानते हैं बैंक अपने रिक्त पदों की भर्ती  लिए समय समय पर नौकरी अलर्ट जारी करता है जिसमे  वह रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए कौशल पूर्ण व होनहार अभ्यार्थीयो का चयन करता है इस चयन प्रक्रिया में निम्न पद शामिल होते हैं जैसे - SBI, PO, SBI Clerk, SBI SO, IBPS PO, IBPS Clerk, IBPS RRB PO, IBPS RRB Clerk, RBI Grade B, RBI Assistant, आदि पद शामिल  है, हर साल हजारो लाखो अभ्यार्थी अपने भविष्य को सुनहरा करने के लिए बैंक की  इन भर्ती परीक्षाओ में शामिल होते हैं और अपने सपनों को साकार करते हैं

बैंक की तैयारी कैसे करें:
दोस्तों हमारे देश में नौकरी का सपना हर विद्यार्थी का होता है कोई भी पढ़ा लिखा विद्यार्थी के साथ एक अच्छी नौकरी की तलाश में होता है | कई अभ्यर्थियों का सपना बैंकिंग क्षेत्र में जाने का होता है परंतु बैंक की परीक्षा काफी कठिन भी होती है लेकिन इसमे उत्तीर्ण होना नामुकिन नहीं है आप अपनी कठिन मेहनत व लगन से इस परीक्षा को पास कर सकते हैं|

जानिए कैसे पढाई करें: 
बैंक की तैयारी के लिए सबसे पहले एक टाइम टेबल बनाएं, इसके बाद परीक्षा का सिलेबस देखें, इसमें आपका कोचिंग जॉइन करना जरूरी होगा, इसके अलावा आप ऑनलाइन तैयारी कर सकते हैं। अपनी पकड़ मजबूत बनाएं या अपनी कामजोरी पकड़े अपने कामजोर विषय को ध्यान में रखकर कर पढाई करे करंट अफेयर पर ध्यान दे इन सब बातों को ध्यान में रखकर आप परीक्षा में पास हो सकते हैं या अपने सपने को साकार कर सकते हैं

बैंक परीक्षा - बैंक परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है और राष्ट्रीय स्तर पर अयोजित होती है इसलिए इसमें भाग लेने के लिए भर्तीकर्ता का स्नातक होना आवश्यक है बैंक परीक्षा ३ चरणों में होती है
1. प्राम्भिक परीक्षा
2. मुख्या परीक्षा
3. साक्षात्कार 

बैंक मे 2023 में निकली भर्तीया

आशा है हमारे इस पेज की जानकारी आपको अच्छी लगी हो इसी तरह समस्त सरकारी या निजी नौकरी संबंधी जानकारी आपको हमारी Naukari.live के पेज पर मिलेगी इसी के अलावा भर्ती संबंध तिथि, अंतिम तिथि, चयन प्रक्रिया, भर्ती के लिए योग्यता, भर्ती शुल्क सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो जाएगी जो भी उम्मीदवार  इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहता है वह कृपया  पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आवेदन करे। धन्यवाद् 





Post a Comment

Previous Post Next Post